CM योगी को बता दिया गया “मजनूं”, बोले BJP नेता- ओवैसी को सनातन धर्म के संत की महत्ता का नहीं ज्ञान, भोगी वाले प्रतिबिंब में नहीं लाया जाना चाहिए


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं और राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मुरादाबाद-संभल दौरे के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को लैला और सीएम योगी आदित्यनाथ को “मजनूं” बताया।

ओवैसी के इस बयान पर कई न्यूज़ चैनलों में टीवी डिबेट देखने को मिली। ऐसी ही एक डिबेट ‘न्यूज़24’ पर हो रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्त प्रेम शुक्ल ने एआईएमआईएम चीफ को अज्ञानी बताया। भाजपा नेता ने कहा “मुझे लगता है ओवैसीजी को सनातन धर्म के संत की महत्ता का ज्ञान नहीं है। योगीजी के लिए मजनूं जैस शब्दों का उपयोग उनकी मानसिकता को दर्शाती है।”

प्रेम शुक्ल ने कहा “उन्होने हेल्थ इन्फ्रास्ट्राकचर पर भी सवाल किया, 70 वर्षों में राज्य में ऐसा काम नहीं हुआ है। आयुष्मान योजना के तहत 1.18 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का कवर मिला। 29 नए मेडिकल कॉलेज बनवाए। 14 नए मेडिकल कॉलेज में योगी जी ने ओपीडी शुरू कराई।”

इसपर एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा “देटा मेरे पास भी है, पोल में भी खोल सकता हूँ। योगी सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। आप लाख कोशिश कर ले नहीं छुपा सकते।” बता दें ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर टीवी के इंटरव्यू में ओवैसी के मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने यूपी की जनता को धोखा दिया है। वह हमें बता दें कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में 40 फीसदी की कमी नहीं है? पीएचसी की 49 फीसदी कमी और सीएचसी की 53 फीसदी कमी है या नहीं है? जो सीएचसी हैं भी वहां 84 फीसदी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है।

ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रूल आफ ला के बजाय रूल बाई गन चल रहा है। जेल के अंदर लोगों की हत्याऐं हुई हैं, कोविड में जनता की हालत यतीमों जैसी हुई। युवा बेरोजगार और किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी सरकार की गवर्नेंस की नाकामी मुद्दा बनेगी। आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तारी पर ओवैसी ने कहा कि कोर्ट इन लोगों को बेसकूर कहेगी तो आरोप लगाने वाले माफी मांगेंगे।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.