MP Weather News Update: बारिश पर लगा ब्रेक, अब 3 दिनों तक बरसात के आसार नहीं, सूखे का सालों पुराना टूटा रिकॉर्ड
जुलाई का पहला पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए अभी भी लोग तरस रहे हैं. राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी और उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है. बारिश के सीजन में जुलाई और अगस्त में सर्वाधिक बरसात होती है, लेकिन इस बार जुलाई के पहले 15 दिनों में बरसात नहीं हुई है. मौसम विभाग में बताया कि मानसून के प्रभावी होने के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक भी ऐसा वेदर सिस्टम नहीं बना, जिससे प्रदेश में मानसून को पर्याप्त ऊर्जा मिल सके. इस वजह से बरसात का क्रम लगभग थमा सा रहा.
मानसून टर्फ के भी प्रदेश में आने की संभावना
पिछले चार-पांच दिन से विदर्भ पर बने पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हवा का रुख पूर्वी बना हुआ है. इस वजह से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी नहीं मिल पा रही है. यह सिस्टम शुक्रवार को कमजोर पड़कर समाप्त होने लगेगा. जिसके चलते एक बार फिर हवा का रुख पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी होने लगेगा. साथ ही मानसून ट्रफ के भी प्रदेश में आने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.