एम्स में अव्यवस्थाओं पर डायरेक्ट चुप, जानिए सांसद प्रज्ञा क्या उठाएंगी कदम। mp news Pragya Singh Thakur will complain against aiims director central minister– News18 Hindi


भोपाल. AIIMS में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. AIIMS डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अब आमने-सामने हैं. एक तरफ ठाकुर जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सिंह की शिकायत करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं, सिंह हर मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. सिंह अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर भी कुछ नहीं कहना चाहते.

गौरतलब है कि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने AIIMS प्रबंधन पर कोरोना काल में अच्छी व्यवस्थाएं न देने पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सरवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों ने मुझे एम्स की शिकायतें कीं. अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर डायरेक्टर के अलावा पूरा स्टाफ चिंतित है.

केवल मोबाइल पर ऑनलाइन दिखे डायरेक्टर- ठाकुर

सांसद ठाकुर ने आरोप लगाया कि कोरोना के वक्त एम्स डायरेक्टर केवल मोबाइल पर ऑनलाइन रहे, लेकिन फोन नहीं उठाए. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इन सभी शिकायतों को लेकर वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगी. वे अपील करेंगी कि ऐसे व्यक्ति को एम्स में नियुक्त न किया जाए, जो जनता की न सुने. संकट काल में भी डायरेक्टर की भूमिका विवादित रही. भ्रष्टाचार में भी लगातार एम्स डायरेक्टर का नाम आता रहा है.

विवादों में आता रहता हा नाम

सांसद ठाकुर से विवाद पर News 18 ने AIIMS डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह से बातचीत की. उन्होंने कहा- मैं सरकारी आदमी हूं. मैं किसी भी प्रकार की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता हूं. मैं अपना काम कर रहा हूं. हालांकि, उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं के सवाल पर चुप्पी साध ली. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी जानलेवा लहर के बाद जब इंजेक्शन की खेप एम्स अस्पताल पहुंची तो मरीज के परिजनों को सही समय पर इंजेक्शन नहीं मिल सके.

डांट दिया था युवती को

बता दें, कोरोना काल में परिजन के इलाज के लिए पहुंची युवती ने जब इंजेक्शन की जानकारी को लेकर एम्स डायरेक्टर को फोन किया तो वे झल्ला गए. उन्होंने लड़की से कहा- आपको बात करने की तमीज नहीं है. आपको बात करना सीखना चाहिए.

एम्स में लग रही लंबी लाइन, 30 फीसदी डॉक्टर छुट्टी पर

गौरतलब है कि AIIMS के 30% डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं. इससे यहां और भी ज्यादा अव्यवस्थाएं फैल गई हैं. पूरे प्रदेश से मरीज यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं. मरीज इलाज के लिए 5 से 6 दिन लाइन में लग रहे हैं. अस्पताल परिसर में करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.