MVA Rift News: नाना पटोले का आरोप, बोले- शरद पवार रिमोट से चलाते हैं महाविकास अघाड़ी सरकार


हाइलाइट्स:

  • नाना पटोले ने फिर किया एनसीपी पर हमला
  • पटोले ने कहा शरद पवार रिमोट से चला रहे हैं सरकार
  • पटोले ने कहा कांग्रेस किसी बड़े नेता के बारे में टिप्पणी नहीं करती
  • लेकिन बाहरी लोगों को भी पहले अपनी पार्टी में झांककर देखना चाहिए

मुंबई
महाविकास अघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक चलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां शिवसेना- एनसीपी, पटोले के बयानों से नाराज हैं और कांग्रेस आलाकमान से पटोले पर लगाम लगाने की बात भी कह चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ पटोले भी लगातार शिवसेना-एनसीपी पर हमले करते जा रहे हैं।

अकेले चुनाव लड़ने की वकालत करने वाले पटोले ने आज कहा है, ‘ इस बात में कोई शक नहीं है कि महाविकास अघाड़ी सरकार का रिमोट कंट्रोल शरद पवार के हाथ में है। पवार ने नाम लिए बगैर पटोले ने लिखा है कि हम (कांग्रेस) किसी बड़े नेता के बारे में टिप्पणी नहीं करती है लेकिन बाहरी लोगों को भी कुछ भी बोलने के पहले अपनी पार्टी में झांकना चाहिए।

बीजेपी एमएलए ने उठाये सवाल
नाना पटोले की इस ट्वीट पर बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने जमकर हमला किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या संविधान ने यह अधिकार किसी व्यक्ति को दिया है कि वह सरकार से बाहर रहते हुए उसे अपनी मर्जी से चला सके। कदम ने यह भी कहा कि पटोले के मुताबिक उद्धव ठाकरे के पास कोई अधिकार नहीं हैं वे सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं। तीनों पार्टियों की इस उठापठक में आम जनता के हितों की किसी को फिक्र नहीं है।

अगला सीएम हमारा होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमें अपनी पार्टी को मजबूत करने का पूरा अधिकार है। हम चाहते हैं कि हमारे पार्टी राज्य में पहले नंबर पर आए। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा? तब उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी नंबर वन बनती है तो मुख्यमंत्री किसका होना चाहिए?

महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक
वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नाना पटोले, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण, अमित देशमुख, नसीम खान और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल मौजूद थे।

एमवीए की छवि खराब हो रही है
एनसीपी और शिवसेना के मुताबिक, नाना पटोले जिस तरह से बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं। उसकी वजह से महा विकास अघाड़ी सरकार की ना सिर्फ छवि खराब हो रही है बल्कि बीजेपी को निशाना साधने का मौका भी मिल रहा है। इतना ही नहीं पटोले के बड़बोलेपन की बदौलत बीजेपी जनता के बीच में यह बताने में भी कामयाब हो रही हैकि महाविकास अघाड़ी सरकार में अनबन है और यह सरकार किसी भी समय गिर सकती है।

नाना पटोले ने फिर किया एनसीपी पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.