बीजेपी आखिर क्यों ला रही नया नारा, ‘शिवराज सरकार भरोसा बरकरार,’ जानिए सब। mp news new bjp campaign to shine shivraj singh chouhan name in public congress angry– News18 Hindi


भोपाल. विधानसभा चुनाव में ‘शिवराज है तो विश्वास है’ का नारा देने वाली बीजेपी अब इस नारे को बदलने जा रही है. बीजेपी ने शिवराज सरकार की ब्रांडिंग के लिए नया नारा तैयार कर लिया है. इस नारे के साथ ही अब जनता के बीच जाने की तैयारी है.

NEWS 18 के हाथ लगे दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीजेपी ने शिवराज सरकार की ब्रांडिंग के लिए नया नारा ‘शिवराज सरकार भरोसा बरकरार’ दिया है. इस नारे के साथ प्रकाशित की गई सैकड़ों की संख्या में बुकलेट बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पहुंचाई गई हैं. अब इन्हीं बुकलेट को कार्यकर्ता जनता के बीच लेकर जाएंगे.

बुकलेट में खास उपलब्धियों का उल्लेख

खास बात यह है कि इस बुकलेट में शिवराज सरकार के चौथे टर्म के 1 साल 3 महीने की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है. शिवराज सरकार इस दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के अलावा एक और बुकलेट तैयार की गई है. उसमें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का उल्लेख किया गया है. कोरोना काल की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित की गई एक नई बुकलेट का भी जनता के बीच बांटने का काम बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे. इस बुकलेट में कोरोना से निपटने के मध्य प्रदेश मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है.

विपक्ष ने कहा माफीनामा छपवाएं

अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और भोपाल की पूर्व मेयर विभा पटेल ने बीजेपी के इस अभियान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सरकार को उपलब्धियां गिनाने के बजाय एक माफीनामा छपवाना चाहिए, क्योंकि, कोरोना में जिस तरह से लोग इलाज के लिए भटकते रहे थे और मरीजों की मौत हुई वह उपलब्धि नहीं बल्कि सरकार की नाकामी है. दूसरी तरफ कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस ने खुद कोरोना काल के दौरान कुछ नहीं किया और अब उन्हें इस पूरे मामले में राजनीति नजर आ रही है. बीजेपी के मुताबिक सरकार ने कोरोना काल के दौरान जो प्रयास किए वही जनता के बीच ले जा रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.