किम शर्मा को डेट कर रहे लिएंडर पेस? गोवा में एक साथ छुट्टियां मनाते आए नजर, देखें PICS
टेनिस सुपर स्टार लिएंडर पेस और बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा ने अनौपचारिक रूप से अपनी उभरती दोस्ती की पुष्टि कर दी है. पेस और किम को मुंबई में कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था. हालांकि, दोनों अलग-अलग नजर आते थे, लेकिन इस बार गोवा में ये दोनों एक साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं. (Leander Paes, Kim Sharma/Instagram)