HPBOSE 12th result 2021: हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट घोषित, 92.77% पास
हाइलाइट्स:
- हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
- hpbose.org पर चेक कर सकते हैं परिणाम
- 92.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास
- टॉपर को 500 में से 500 अंक
टॉपर को 500 में से 500 अंक
एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 में कुल्लू (Kullu) के पुष्पेंद्र टॉपर बने हैं। उन्हें 500 में से पूरे 500 अंक मिले हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 1.3 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे।
CBSE के फॉर्मूला पर हुई मार्किंग
कोरोना कर्फ्यू (Himachal Corona Curfew) के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। एचपी बोर्ड ने कहा था कि सीबीएसई के इवैल्युएशन फॉर्मूला पर ही मार्किंग की जाएगी। यानी 12वीं के इंटरनल असेसमेंट्स, 10वीं बोर्ड और 11वीं एनुअल एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें : Career After 12th: चाहते हैं अच्छी सैलरी, बना सकते हैं टूरिज्म में करियर
जो स्टूडेंट्स इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें बाद में परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए एचपीबोस स्पेशल एग्जाम कराएगा। इसकी डीटेल कुछ समय में जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Career Options: यहां जानें 12वीं के बाद क्या हैं यूनिक करियर ऑप्शन, मिलेगा अच्छा सैलरी पैकेज
HP Board 12th result 2021 direct link से देखने के लिए यहां क्लिक करें।