MP NEWS: अरविंद भदौरिया के तंज से भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया, बोलीं- ठाकुर! आंखें मत दिखाओ, मिला ये जवाब
जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव को लेकर बुलाई बैठक में मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की कुर्सी, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के आगे थी. जब दोनों महिला मंत्री अपनी कुर्सी पर बैठी हुई थीं, तभी वन मंत्री ने कुर्सी पर बैठने पहले से अपना कुर्ता कंफर्टेबल किया, जिससे पीछे बैठी यशोधरा असहज हो गईं.
ठाकुर! आंखें मत दिखाओ…
इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने वन मंत्री से कहा कि ये क्या तरीका है, आपके पीछे महिलाएं बैठी हैं. वन मंत्री ने जी-जी कहकर मामले को वहीं खत्म कर दिया. इस बीच वहां अरविंद भदौरिया आ गए और उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विजय जी आप देखा करो, वो महाराज हैं और आप राजा हैं. इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने भड़कते हुए भदौरिया से कहा कि आपको बीच में बोलने की आदत हो गई है. इससे पहले आप रेत के मसले पर भी बोल पड़े थे. वहीं, भदौरिया ने कहा कि आप सीएम नहीं हैं, आप मुझे बोलने से नहीं रोक सकती हैं. मैं अपनी बात को रखूंगा. उनके इस अंदाज से यशोधरा का पारा और चढ़ गया. इसके वह तल्ख अंदाज में बोलीं, ‘ ठाकुर! आंख मत दिखाओ, तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो.’
विश्वास सारंग ने कराया शांत
भदौरिया और यशोधर की बहस को बढ़ता देख चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मोर्चा संभाला और फिर दोनों को शांत करवाया. इसके कुछ देर बात सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए और बैठक शुरू हो गई. वैसे इससे कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास और मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से भी यशोधरा राजे सिंधिया की तीखी बहस हुई थी. हालांकि उसके कुछ समय बाद तोमर ने माफी मांग ली थी. उस वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों के मतभेद खत्म करवाए थे. बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.