CLAT admit card 2021: क्लैट एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


हाइलाइट्स:

  • क्लैट 2021 के एडमिट कार्ड जारी
  • 23 जुलाई को देशभर में होगी परीक्षा
  • CNLU की वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक

CLAT 2021 admit card released: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2021 परीक्षा (CLAT Exam 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। क्लैट का आयोजन करने वाले कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू (CNLU) ने अपनी वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव किया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड (CLAT admit card) डाउनलोड करने का के लिए डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी आगे दिया गया है।

क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई को किया जा रहा है। लॉ के यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज़ के लिए यह परीक्षा 23 जुलाई 2021 को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपके एग्जाम सेंटर, सब्जेक्ट कोड की जानकारी के साथ-साथ कोविड-19 के दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगे।

सीएनएलयू ने कहा है कि सभी कोरोना नियमों (Covid Protocols) का पालन करते परीक्षा ली जाएगी। अभ्यर्थियों को वैक्सीन ले लेने की भी सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें : Top Law Schools in India: करनी है कानून की पढ़ाई, ये हैं देश की टॉप 11 लॉ यूनिवर्सिटी

क्लैट एग्जाम पैटर्न (CLAT Exam Pattern)
क्लैट 2021 में सभी मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। कोई डिस्क्रिप्टिव सेक्शन नहीं होगा। 120 मिनट की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें : CLAT 2021: जानें एक ही बार में क्लैट एग्जाम क्रैक करने के 5 टिप्स
क्लैट हेल्पलाइन (CLAT Helpline)
क्लैट एडमिट कार्ड के संबंध में किसी तरह की परेशानी आने पर मदद के लिए आप सीएनएलयू से सीधे सपर्क कर सकते हैं। आप कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 080-47162020 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल भेज कर संपर्क कर सकते हैं।

क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLU) में लॉ के यूजी और पीजी कोर्सेज़ में एडमिशन मिलता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.