BSF भर्ती 2021: सीमा सुरक्षा बल में 10वीं, 12वीं पास के लिए भी सैकड़ों वैकेंसी, सैलरी 1.12 लाख तक
हाइलाइट्स:
- BSF भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने का मौका।
- एयर विंग, पैरामेडिकल और वेटेरनरी विभाग में निकली भर्ती।
- 10वीं, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन।
10वीं, 12वीं पास युवाओं के सेना में भर्ती (sena bharti 2021) होकर देश सेवा का शानदार मौका है। इस भर्ती अभियान में सहायक विमान मैकेनिक, सहायक रेडियो मैकेनिक, कॉन्स्टेबल और स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा डीटेल्स के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी डीटेल्स को ध्यान से पढ़ें। बीएसएफ भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
वैकेंसी डीटेल्स (BSF Vacancy 2021 Details)
एयर विंग
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (ASI) – 49 पद
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (ASI) – 8 पद
कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन) – 8 पद
पैरामेडिकल स्टाफ
स्टाफ नर्स (SI) – 37 पद
ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन (ASI) – 2 पद
लैब टेक्नीशियन (ASI) – 56 पद
सीटी (वॉर्ड ब्वॉय, वॉर्ड गर्ल या आया) – 18 पद
वेटेरनरी स्टाफ
एचसी (पशु चिकित्सा) – 40 पद
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) – 30 पद
ये भी पढ़ें: NHM UP भर्ती 2021: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का मौका, CHO पदों पर कुल 797 वैकेंसी
वेतन
स्टाफ नर्स (SI) – पे बैंड और ग्रेड पे लेवल-6 के अनुसार 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक, ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन और लैब टेक्नीशियन (ASI) – पे मैट्रिक्स लेवल-5, 7th cpc के तहत 29200 रुपये से 92300 रुपये तक
कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन), कॉनस्टेबल (केनेलमैन), सीटी – पे मैट्रिक्स लेवल-3, 7th cpc के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक
एचसी (पशु चिकित्सा) – लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81100 रुपये तक
ये भी पढ़ें: Punjab Police Jobs 2021: पंजाब पुलिस में 634 पदों पर वैकेंसी
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in के होम पेज पर दिए गए 3 लिंक दिए गए हैं। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके अनुसार किसी भी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। एक नया पेज खुलेगा जहां वे आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।