Maharashtra Politics: एचके पाटिल ने किया पटोले का बचाव, बोले- तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया बयान


हाइलाइट्स:

  • महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल ने किया नाना पटोले का बचाव
  • पाटिल ने कहा कि पटोले के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
  • पाटिल ने कहा कि सबको अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार
  • पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने भी पटोले का बचाव किया

मुंबई
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार में किसी भी प्रकार की अनबन नहीं है। ठाकरे सरकार और तीनों दल एक दूसरे के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।

पाटिल ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिनके बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत होती रहती है। जब भी कोई परेशानी होती है तो सभी वरिष्ठ नेता मिलकर बातचीत करते हैं और उसका हल निकालते हैं। उन्होंने कहा कि पटोले फिलहाल पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। चुनाव में गठबंधन पर फैसला साल 2024 में लिया जाएगा।

अगला सीएम हमारा होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमें अपनी पार्टी को मजबूत करने का पूरा अधिकार है। हम चाहते हैं कि हमारे पार्टी राज्य में पहले नंबर पर आए। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा? तब उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी नंबर वन बनती है तो मुख्यमंत्री किसका होना चाहिए?

महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक
वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नाना पटोले, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण, अमित देशमुख, नसीम खान और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल मौजूद थे।

एमवीए की छवि खराब हो रही है
एनसीपी और शिवसेना के मुताबिक, नाना पटोले जिस तरह से बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं। उसकी वजह से महा विकास अघाड़ी सरकार की ना सिर्फ छवि खराब हो रही है बल्कि बीजेपी को निशाना साधने का मौका भी मिल रहा है। इतना ही नहीं पटोले के बड़बोलेपन की बदौलत बीजेपी जनता के बीच में यह बताने में भी कामयाब हो रही हैकि महाविकास अघाड़ी सरकार में अनबन है और यह सरकार किसी भी समय गिर सकती है।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल ने किया नाना पटोले का बचाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.