आयकर विभाग (Income Tax) ने बुधवार को हरदोई (Hardoi) के बड़े पान मसाला कारोबारी सुधीर अवस्थी के छह ठिकानों पर छापा मारा। करीब 12 घंटे की जांच में अफसरों ने उनके ठिकानों से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। विभाग में चर्चा है कि कन्नौज के आयकर छापे से पान मसाला कारोबारी के कनेक्शन होने के कारण ये कार्रवाई हुई है। डिप्टी कमिश्नर भरत अवस्थी के नेतृत्व में 50 अफसरों की टीम ने बुधवार सुबह 8:00 बजे पान मसाला कारोबारी सुधीर के घर, कार्यालय, गेस्ट हाउस समेत छह ठिकानों पर छापामारी की। सुबह से शाम तक शुरू हुई पड़ताल में तीन करोड़ से अधिक की नकदी अफसरों के हाथ लगी है।