भारतीयों की वापसी के मिशन को ‘ऑपरेशन गंगा’ का नाम क्यों? जयंत चौधरी ने बताई इसके पीछे की वजह
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के मुद्दे का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए राजनीतिकरण करने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया. जयंत ने जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नीत गठबंधन की एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि करीब तीन दशक पहले भी बहुत बड़ी संख्या में कुवैत में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाया गया था, लेकिन उस वक्त किसी ने इस अभियान को कोई नाम नहीं दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि लेकिन इस सरकार ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के अभियान का नाम गंगा नदी के नाम पर रखा है, क्योंकि उसकी नजर बनारस और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है. जयंत ने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक सुरक्षित अपने घर लौट आएं, लेकिन उन्हें वापस लाने के नाम पर काफी दिखावा हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे मुद्दा बनाने के लिए अपनी चुनावी रैलियों में ऑपरेशन गंगा का नाम ले रहे हैं." रालोद अध्यक्ष ने कहा "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह गंगा का नाम अच्छा है, उसी तरह इस अभियान में अंत में हर चीज अच्छी हो और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक सुरक्षित अपने घर लौट सकें." सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को अपने गठबंधन साथियों रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, अपना दल (कमेरा वादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी के साथ मेगा रैली करने के बाद वाराणसी में रोड शो करेंगे. वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आगामी सात मार्च को मतदान होगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Chennai Mayor: प्रिया राजन होंगी चेन्नई की नई मेयर, कई बड़े नाम को पीछे छोड़ बनीं पहली दलित महिला मेयर" href="https://www.abplive.com/news/india/dmk-announces-priya-rajan-as-mayor-of-chennai-know-who-is-priya-rajan-2073515" target="">Chennai Mayor: प्रिया राजन होंगी चेन्नई की नई मेयर, कई बड़े नाम को पीछे छोड़ बनीं पहली दलित महिला मेयर</a></strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Quad Leaders Meeting: क्वॉड की बैठक आज, नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी होंगे शामिल, रूस-यूक्रेन संकट पर भी हो सकती है बात" href="https://www.abplive.com/news/world/quad-meeting-today-indian-pm-narendra-modi-and-us-president-joe-biden-will-participate-2073358" target="">Quad Leaders Meeting: क्वॉड की बैठक आज, </a><a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a><a title="Quad Leaders Meeting: क्वॉड की बैठक आज, नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी होंगे शामिल, रूस-यूक्रेन संकट पर भी हो सकती है बात" href="https://www.abplive.com/news/world/quad-meeting-today-indian-pm-narendra-modi-and-us-president-joe-biden-will-participate-2073358" target=""> और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी होंगे शामिल, रूस-यूक्रेन संकट पर भी हो सकती है बात</a></strong></p> .
Source link