Bihar Board: बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
ध्यान रहे कि निर्धारित समय के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। BSEB इंटर आंसर-की 2022 चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। बिहार बोर्ड परीक्षा में संभावित स्कोर की गणना आंसर-की की मदद से की जा सकती है। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू हुआ था। अब मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू होगा।
BSEB Inter Answer Key 2022 ऐसे करें डाउनलोड
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 5: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।
Bihar Board 12th Answer Key Direct Link
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 अधिक छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए। वहीं, मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से किया गया। मैट्रिक की परीक्षाएं 24 फरवरी तक चलेंगी। मैट्रिक की परीक्षा में 16.48 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हो रहे हैं।