Russia-Ukraine War : यूक्रेन युद्ध में रूस के मेजर जनरल की मौत, पुतिन की सेना को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका


कीव/मॉस्को : यूक्रेन में रूस की सेना भीषण जंग लड़ रही है। पिछले तीन दिनों में रूसी मिसाइलों ने कीव और खारकीव को तबाह कर दिया है। यूक्रेन का खेरसोन शहर अब रूस के कब्जे में है। लेकिन इस लड़ाई यूक्रेन के साथ-साथ रूस को भी भारी नुकसान हो रहा है। खबर आ रही है कि रूस के मेजर जनरल रैंक के अधिकारी आंद्रेई सुखोवेत्स्की की इस लड़ाई में मौत हो गई है। यूक्रेन की ओर से न सिर्फ सेना बल्कि 20 हजार से अधिक लोग इस जंग में हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें जेलेंस्की ने हथियार दिए हैं।

पूर्वी यूरोप के मीडिया प्लेटफॉर्म NEXTA ने यह दावा किया है। मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत रूसी खेमे में पहली हाई रैंक अधिकारी की मौत है और यह पुतिन की सेना को एक बड़ा झटका है। पिछले गुरुवार को शुरू हुई जंग को अब आठ दिन पूरे हो चुके हैं। जाहिर तौर पर यह लड़ाई वैसी नहीं रही है जैसा पुतिन ने सोचा था। दोनों ही सेनाएं एक-दूसरे को गहरी चोट पहुंचाने का दावा कर रही हैं।

मेजर का दावा- 2870 यूक्रेनी सैनिकों को मारा
बुधवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब तक यूक्रेन के 498 सैनिक मारे गए हैं और 1597 घायल हो गए हैं। मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें रूस को ‘भारी नुकसान’ होने का दावा किया जा रहा था। मेजर ने जो आंकड़े साझा किए वे रूसी रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से बेहद ज्यादा थे। कोनाशेनकोव ने कहा कि के 2,870 से अधिक सैनिक मारे गए हैं और करीब 3,700 घायल हो गए हैं जबकि 572 अन्य को बंदी बना लिया गया है।
Ukraine Viral Video : जब रॉकेट हमले के बीच मुस्कुराने वाला रूसी सैनिक हुआ अरेस्ट, पुतिन को ये क्या कह दिया!
पांच हजार रूसी सैनिकों की मौत का दावा
इससे पहले विभिन्न पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि इस युद्ध में अब तक पांच हजार से अधिक रूसी सैनिक बंधक बना लिए गए हैं या फिर मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बड़ी संख्या में रूसी विमानों, टैंकों और कुछ रक्षा प्रणालियों को मार गिराया है। सोमवार से रूसी सेना ने खारकीव और कीव पर भारी हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.