delhi crime news: Delhi Crime News: लेडी डॉक्टर को बंधक बनाकर रेप, स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के जरिए आरोपी से हुई थी मुलाकात – delhi crime news: lady doctor raped in delhi keshavpuram area accused arrested
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 30 वर्षीय लेडी डॉक्टर दिल्ली के एक सरकारी हॉस्पिटल में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि 25 फरवरी को स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़े एक ऐप पर उसकी मुलाकात आरोपी शख्स से हुई थी। वह स्टॉक ट्रेडिंग की ट्रेनिंग देता है। लेडी डॉक्टर का आरोप है कि ऐप पर हुई बातचीत के बाद वह दो दिन बाद यानी 27 फरवरी को ट्रेडिंग ट्रेनिंग के लिए उस शख्स से मिलने उसके घर पहुंची, उसी दिन वापस आ गईं। अगले दिन 28 फरवरी को वह फिर उसके आवास पर पहुंची। लेडी डॉक्टर का आरोप है कि वहां उसने पहले तो सेक्सुअल असॉल्ट किया। उसके विरोध पर आरोपी ने मारपीट करते हुए कमरे को अंदर से लॉक कर दिया। आरोपी शख्स ने उसका रेप किया। फिर उसे कमरे में बंद करके आरोपी ने अपने एक दोस्त को बुला लिया। आरोप है कि उसने भी धमकाते हुए रेप की कोशिश की। किसी तरह चंगुल से छूटकर पीड़ित लेडी डॉक्टर ने घटना के बारे में पुलिस को बताया। केशवपुरम पुलिस ने पीड़ित लेडी डॉक्टर के बयान पर केस दर्ज कर किया। इस बाबत आरोपी 27 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसर ने बताया, आरोपी शख्स कन्हैया नगर इलाके में रहता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
26 साल की महिला से रेप का आरोप
कंझावला इलाके में एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। 26 साल की पीड़ित महिला परिवार के साथ कंझावाला इलाके में किराए पर रहती हैं। आरोप है कि 28 फरवरी को मकान मालकिन अपनी बेटी और बेटे के साथ आई और कमरा खाली करने के लिए कहा। जब पीड़िता ने तुरंत ऐसा करने से इनकार किया तो उसके कमरे का ताला तोड़ दिया और उसका सामान बाहर फेंक दिया। महिला का आरोप है कि मकान मालकिन के बेटे ने उसे कमरे के अंदर खींचा और रेप किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मेडिकल जांच और काउंसलिंग कराई। केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि एक दूसरे के आरोपों को देखते हुए क्रॉस एफआईआर हुई है।