Missile Fell on Ukrainian Video: जब वीडियो बना रहे यूक्रेनी पर आ गिरी रूसी मिसाइल! देखिए खतरनाक मंजर


खारकीव समेत यूक्रेन (Ukraine Russia War) के कई बड़े शहरों में रूस (Russia Missile Attack) ने हमले तेज कर दिए हैं। रूस की सेना लगातार मिसाइल और बम बरसा रही है। इस बीच एक ऐसा वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यूक्रेन का ये नागरिक एक बिल्डिंग के अंदर खड़े होकर वीडियो बना रहा था। माना जा रहा है कि ये इस शख्स का घर है। शायद वो युद्ध के हालात को लेकर ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। तभी अचानक ऊपर से रूसी विमानों की आवाज आने शुरू हो जाती है और देखते ही देखते एक मिसाइल इस शख्स के बेहद नजदीक आकर गिरती है। (Missile Fell on Man)

इमारत पर मिसाइल गिरते ही खलबली मच जाती है, ये शख्स नीचे गिर जाता है, उसके हाथ से मोबाइल भी छूट जाता है। पर इसे चमत्कार ही कहा जाएगा ये शख्स इस हमले में बाल-बाल बच जाता है। ये शख्स फिर अपना मोबाइल उठाता है और किसी सुरक्षित जगह की ओर बढ़ने की कोशिश करता है।

यूक्रेन में युद्ध को लेकर क्या हालात है, ये वीडियो इस बात को समझने के लिए काफी है। युद्ध अब बेकाबू हो चला है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो यही बयां करता है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.