Woman set mother in law on fire admitted in hospital critical condition saas aur bahu damoh big crime mpns


दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां घर के झगड़े में एक बहू ने सास को जिंदा जला दिया. महिला की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर चर्चा की जाएगी. घटना 1 मार्च की रात 11:30 बजे की है.

दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव में बहू ने सास को आग लगा दी. पीड़िता अशोकरानी पति रमेश रैकवार (48) को 70% से ज्यादा जली हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले पर अशोकरानी ने अपनी बहू लीला पति भरत पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने बताया कि 1 मार्च की 11-12 बजे जब वह अपने कमरे पर सो रही थी,  तब उसकी बहु लीला ने उस पर केरोसिन डाला और आग लगा दी.

चीख सुनकर जमा हुए लोग

पीड़िता ने बताया कि आग लगने के बाद जव वह चीखने लगी तो उसकी चीख सुनकर घर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाकर महिला को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अशोकरानी ने बताया- मेरे बेटे भरत की करीब 2 साल पहले पन्ना जिले की लीला से शादी हुई थी. लेकिन, वह शुरू से ही ससुराल आने में आनाकानी करती रही. उसने पति के साथ भी ठीक बर्ताव नहीं किया. उसका बच्चा भी मायके में ही हुआ. इसके बावजूद हमने उससे कुछ नही कहा.

पुलिस ने कही ये बात

महिला ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही समझा-बुझाकर ससुराल लाया गया था. लेकिन, यहां आने के बाद भी वह अपने मायके को जाने को लेकर झगड़ती रहती थी. 1 मार्च की रात भी उसने इसी बात को लेकर झगड़ा किया. इस बात पर ससुराल वाले उसे दूसरे दिन मायके भेजने पर राजी हो गए थे. लेकिन, उसने रात को ही सास को आग लगा दी. नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान के मुताबिक, बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपके शहर से (दमोह)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Damoh News, Mp news

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.