इंदौर से भोपाल यात्रा करने वाले सावधान, आज नहीं चलेंगी ये 2 ट्रेनें – News18 हिंदी
इंदौर. यदि आप इंदौर से भोपाल के लिए ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. इस रूट पर चलने वाली प्रमुख भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस गुरुवार को को निरस्त रहेगी. इसके अलावा दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी उज्जैन-भोपाल के बीच रद्द रहेगी. रेलवे ने मेगा ब्लॉक के कारण इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है. इससे डेली अपडाउन करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी.
डॉ. अम्बेडकर नगर महू से इंदौर आने वाले और इ्ंदौर-भोपाल जाने वाले ट्रेन यात्रियों को गुरुवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. महू से इंदौर होकर भोपाल जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को निरस्त रहेगी. पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-भोपाल सेक्शन के पीरउमरोद-बेरछा स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और मशीन संबंधित कामों के लिए आज पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है.
हजारों यात्रियों को परेशानी
उन्होंने बताया कि इसके चलते रतलाम मंडल की दो गाड़ियां प्रभावित होंगी. इनमें गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन-भोपाल के बीच निरस्त रहेगी. वहीं सुबह साढ़े 6 बजे इंदौर से चलकर भोपाल को जाने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है. इस वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी, क्योंकि इंटरसिटी ट्रेन से डेली अपडाउन करने वाले पैंसेजर की संख्या बहुत ज्यादा है.
ये है ट्रेन का शेड्यूल
वहीं, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर जाने वाले यात्री भी परेशान होंगे. हम आपको बता दें कि ये ट्रेन रोजाना सुबह 6 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर महू से भोपाल के लिए प्रस्थान करती है. ये इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे पहुंचती है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ये सुबह 10.55 बजे पहुंच जाती है. वहीं शाम 5.05 बजे ये ट्रेन भोपाल से प्रारंभ होती है, जो सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, मक्सी, देवास होते हुए रात करीब 9.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचती है. ऐसे में ट्रेन निरस्त होने से इन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस ट्रेन में अधिकतर वे लोग होते हैं, जो विभिन्न छोटे-बड़े शहरों से काम या नौकरी करने के लिए आवाजाही करते हैं.
आपके शहर से (इंदौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Indore news, Irctc, Mp news