जब बुडापेस्ट में भारतीय छात्रों से पायलट ने कहा, घर जाने का वक्त आ गया है, आओ चलें..


| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 2, 2022, 1:14 PM

Embed

Ukraine Russia war: यूक्रेन युद्ध के कारण फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। इस बीच, बुडापेस्ट से भारत रवाना होने वाले एक प्लेन के पायलट ने भारतीय छात्रों का बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत किया। पायलट ने फोन से घोषणा करते हुए कहा कि अब मातृभूमि लौटने का समय आ चुका है। आइए घर चलते हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं। पायलट ने छात्रों का स्वागत करते हुए कि हमें भारत पहुंचने में 9 घंटे का वक्त लगेगा। गौरतलब है कि भारत के चार मंत्री यूक्रेन के अलग-अलग पड़ोसी देशों में छात्रों को निकालने के काम की निगरानी के लिए पहुंच चुके हैं। भारतीय वायुसेना भी ग्लोब मास्टर को छात्रों को निकालने के लिए तैनात कर दिया है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.