दतिया, भिंड, बैतूल में हो सकती है बारिश, भोपाल-इंदौर सहित कई शहरों में बढ़ी ठंडक – News18 हिंदी


भोपाल/ग्वालियर. तेज हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई शहरों में ठंडक बढ़ गई है. अगले 24 घंटे के अंदर दतिया, भिंड, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. इन दिनों में प्रदेश में सबसे ठंडा शहर खजुराहो रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया.

ग्वालियर के  वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि नौगांव में पारा 8.5 डिग्री के आसपास रहा. ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन और उमरिया में पारा 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पारा दो डिग्री तक लुढ़क गया. उपाध्याय ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाली हवाएं प्रदेश के मौसम पर असर डाल रही हैं. कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटे में भी कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.

इस वजह से मध्य प्रदेश के मौसम पर असर

मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं विपरीत चल रही हैं. यह हवाएं पूर्वी मध्य प्रदेश यानी जबलपुर संभाग के आसपास मिल रही हैं. बंगाल की खाड़ी से जो नमी आ रही है, उसका असर भी पूर्वी मध्य प्रदेश पर ही दिखाई पड़ रहा है. इस वजह से जबलपुर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों मेंसुबह और शाम हल्की ठंडक बनी हुई है.

एमपी ने कम चलेंगी हीटवेव

हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस साल सर्दी की तरह ही गर्मी भी अपने रिकॉर्ड तोड़ेगी. देश के अधिकांश हिस्सों में इस बार मार्च से मई के बीच भीषण गर्मी होगी. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम से लेकर मध्य और उत्तर पश्चिम भारत तक के पूरे इलाके मार्च से मई के बीच भीषण गर्मी का कहर झेलेंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में सामान्य से अधिक तापमान के बावजूद लू या हीटवेव कम चलेंगी. दिल्ली और एनसीआर में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का पूर्वानुमान है.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Gwalior news, Mp news, MP weather

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.