MP New DGP: Sudhir Saxena is new DGP Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan got new head of Police
भोपाल. मध्य प्रदेश में अब नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम को लेकर चल रही कवायद खत्म हो गई है. सरकार ने सुधीर सक्सेना के नाम पर अघोषित रूप से मुहर लगा दी है. उन्हें डीजीपी बनाने के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश बुलाया गया है. हालांकि, अब डीजीपी के नाम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गई हैं.
गौरतलब है कि 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी रिटायर्ड हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट से पहले अभी तक सरकार ने किसी नाम पर सहमति नहीं बनाई थी. लेकिन अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सुधीर सक्सेना को वापस मध्य प्रदेश बुला लिया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश सरकरा ने डीजीपी पद पर सुधीर सक्सेना का नाम तय कर दिया है. बता दें, सक्सेना 1987 बैच में सबसे सीनियरअफसर हैं.
डीजीपी के नाम पर सियासत शुरू
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा है कि सरकार में अंदरूनी रस्साकशी चल रही है. गृह विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा. डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पद को लेकर अभी तक नाम फाइनल नहीं किया गया. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस डीजीपी के नाम को लेकर परेशान न हो. यह शिवराज के अधिकार क्षेत्र का विषय है. मध्य प्रदेश को नया डीजीपी मिलेगा. यह निर्णय न आज कांग्रेस लेगी, न ही आने वाले समय मे लेगी.
आखिर कौन हैं नए डीजीपी
- इस पद के लिए सुधीर कुमार सक्सेना का नाम पहले क्रम पर आता है, क्योंकि वे 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं.
- सेक्रेटरी (सिक्योरिटी) कैबिनेट सेक्रेटेरिएट दिल्ली में पदस्थ हैं.
- ग्वालियर के रहने वाले हैं.
- 2016 से प्रतिनुक्ति पर हैं.
- 2012 से 2014 तक CM टू OSD रहे.
- 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे.
- 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिलों में एसपी रहे.
- जबलपुर सीएसपी, एसडीओपी श्योपुर, एडिशनल एसपी सिटी जबलपुर, कमांडेंट छठवीं बटालियन एसएएफ रहे.
- एसपी राजगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर रहे.
- एसएसपी रेडियो भोपाल रहे.
- डीआईजी अजाक पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीआईडी पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीबीआई रहे.
- आईजी सेक्रेटरी मध्यप्रदेश भवन दिल्ली रहे.
- आईजी इंटेलीजेंस पुलिस मुख्यालय रहे.
- ओएसडी टू सीएम, एडीजी ओएसडी टू सीएम रहे.
- एडीजी एडमिन पुलिस मुख्यालय रहे.
- ज्वाइंट डायरेक्टर GOI MHA दिल्ली रहे.
- एडिशनल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे.
- स्पेशल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news