iQOO 9 Pro और iQOO 9 की पहली सेल में छप्परफाड़ डिस्काउंट, 10 हजार तक मिल रहा सस्ता
iQOO 9 Pro और iQOO 9 की कीमत:
iQOO 9 Pro की कीमत 64,900 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है। इसे लीजेंड और डार्क क्रूज कलर में खरीदा जा सकेगा वहीं, iQOO 9 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,990 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 46,990 रुपये है। इसे लीजेंड और अल्फा कलर में खरीदा जा सकेगा। ये दोनों ही फोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iQOO.com से खरीदा जा सकेगा।
iQOO 9 Pro के साथ ICICI बैंक कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का फ्लैट ऑफ दिया जाएगा। वहीं, 4,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफ भी मिलेगा। वहीं, नो कॉस्ट EMI भी दी जाएगी। इसके साथ ही iQOO 9 की बात करें तो इसके साथ ICICI बैंक कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का फ्लैट ऑफ दिया जाएगा। वहीं, 3,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफ भी मिलेगा। वहीं, नो कॉस्ट EMI भी दी जाएगी। सभी ऑफर्स के साथ iQOO 9 को 35,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। वहीं, iQOO 9 Pro को 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।
iQOO Upgrade Program के तहत यूजर्स को 10,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। साथ ही फ्री स्क्रीन गार्ड और बैक कवर भी दिया जाएगा। 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सर्विस भी दी जाएगी।