Gwalior News : ग्वालियर किले से युवक ने लगाई छलांग, पेड़ों में फंसा, रेस्क्यू के बाद बची जान
ग्वालियर : एमपी के ग्वालियर में किले से एक युवक नीचे कूद (Young man jumped from Gwalior) गया लेकिन जमीन पर पहुंचने से पहले ही वह पेड़ों में फंस कर (youth trapped in trees after jump) रह गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को जिंदा बचा लिया। दरअसल, जानकारी के अनुसार अर्जुन जाटव नाम का एक किले से कूद गया लेकिन जमीन पर गिरने की बजाए अर्जुन जाटव किला तलहटी में खड़े हुए एक पेड़ पर जाकर अटक गया।
पेड़ पर अटके अर्जुन जाटव ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद लोगों को जानकारी लगी कि यहां कोई शख्स फंसा हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रात के अंधेरे में भी 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुए अर्जुन की जान बचा ली। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बिल्कुल सुरक्षित है।
गौरतलब है कि आए दिन ग्वालियर किले से लोग छलांग लगाते रहे हैं। दिन में यहां पुलिस की टीम घूमते रहती है और ऐसे लोगों पर नजर रखती है। वहीं, किले के नीचे जो झाड़ियां हैं, उससे लोगों की जान बचती रहती है। इस बार भी युवक की जान झाड़ियों के कारण बची है।