Rare genetic diseases indore boy with 50 teeth doctors perform odontoma surgery shocking case cgpg


इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर (Indore News) में एक अनोखा मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने 10 साल के बच्चे में मुंह में 50 दांत होने का दावा किया है. उनका कहना है कि बच्चे के मुंह में सामान्य से 30 दांत ज्यादा थे. इस वजह से उसका मुंह सूज गया था. दो घंटे की सर्जरी के बाद बच्चे के मुंह से एक्ट्रा दांतों को डॉक्टरों ने निकाला. बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा 10 हजार में एक केस होता है. अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. दरअसल, बच्चा नयापुरा का रहने वाला है. करीब 4 साल पहले उसका मुंह फूला और सूजा हुआ दिखने लगा था. परिवार ने कुछ डेंटिस्ट को भी दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

फिर परिवार बच्चे को इंदौर लेकर आया. वहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया और बताया कि आमतौर पर मुंह में 20 दांव होते हैं. लेकिन बच्चे के मुंह में 30 दांत ज्यादा हैं. दांत विकसित हो गए थे और इस वजह से मसूड़े दब रहे थे. मसूड़े फूलने से बच्चे का मुंह सूजा हुआ था. डॉक्टरों ने परिजनों को बताय कि जबड़े के ऊपर से एक नस गुजरी है. ऑपरेशन में इसका बहुत ध्यान रखना होगा. अगर नस कट गई तो मुंह के आसपास के हिस्सा सुन्न हो सकता है. फिर डॉक्टरों ने बच्चे को बड़े डेंटल अस्पताल में दिखाने की सलाह दी.

दो घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने निकाले 30 दांत
डॉक्टरों की सलाह पर परिजन बच्चे को लेकर मॉर्डन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर आए. यहां फिर उसका एक्स-रे किया गया और कुछ टेस्ट हुए. इसमें डॉक्टरों ने देखा कि आमतौर पर ऊपर और नीचे 10-10 दांतों का सेट होता है, लेकिन बच्चे के 30 दांत थे. डॉक्टरों का कहना है कि इस कंडिशन को मेडिकल भाषा में ओडोन्टोमा कहा जाता है. यह दांत मसूड़े और कुच हड्डियों तक दबे होते हैं. फिर डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के ऑपरेशन की तैयारी शुरू की. दो घंटे की सर्जरी के बाद बच्चे के मुंह से 30 दांत निकाले गए. डॉक्टरों का कहना है कि दांतों का आकार 1 मिमी से लेकर 10 मिमी तक था. 6 दांत ऊपरी जबड़े में काफी अंदर तक धंसे हुए थे.

ये भी पढ़ें:  Delhi-Ahemdabad Bullet Train: उदयपुर में बनेंगी 8 सुरंगें, रेवाड़ी से राजस्थान आएगी बुलेट ट्रेन, जानिए सबकुछ

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे केस जेनेटिक होते हैं. फेशियल नर्व को ध्यान में रखकर पूरा ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के तीन घंटे बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया. अब उसका फॉलोअप किया जाएगा.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Indore news, Mp news

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.