Video: ‘बिग बॉस’ के बाद अब कंगना रनौत के ‘Lock Upp’ में आ रहे हैं करण कुंद्रा, दिखा खूंखार अंदाज
करण इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है ये सब भूल चुके हैं। याद दिलाने का वक्त आ गया है। आ रहा हूं मैं क्वीन के इस बैडएस जेल में, इन सबको लाइन पर लाने। असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा।’
इस वीडियो में करण अपने ‘बिग बॉस’ वाले चॉकलेटी अंदाज से बिल्कुल हटकर नजर आ रहे हैं। फैन्स करण के एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।
बता दें कि करण जेलर बनकर शो के कंटेस्टेंट्स के नाक में दम करते नजर आएंगे। शो के शुरुआत में ही सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, स्वामी चक्रपाणि, शिवम शर्मा और मुनव्वर फारुकी को नॉमिनेट कर दिया गया है। हर कैदियों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया है।
करण कुंद्रा इस वक्त अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘रूला देती है’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ तेजस्वी प्रकाश भी नजर आनेवाली हैं। हाल में ही करण ने इस गाने का टीज़र भी शेयर किया था जो फैन्स को काफी पसंद आया है।