Mahakal city breaks ayodhya records creates guinness world record shiv jyoti arpanam mahotsav 11 lakh 71 thousand 78 lamps lit shivraj singh chauhan mpsg


उज्जैन. उज्जैन ने कल एक और इतिहास रच दिया. भोलेनाथ के विवाहोत्सव पर महाकाल की नगरी उज्जैन दीपों की रौशनी से नहा गयी. पूरा शहर पौने बारह लाख दीपों से जगमगा उठा. 10 मिनट में 11 लाख 71 हजार 78 दीप तक एक साथ प्रज्जवलित हुए तो नजारा देखने लायक था. दृश्य और प्रयास इतना अद्भुत था कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) की टीम भी इसे देखकर चकित रह गयी.

महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन नगरी फाल्गुन मास में कार्तिक पर्व दीपावली सी जगमग हो उठी. यहां शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव मनाया गया. जिसमें 11 लाख 71 हजार 78 दीए जलाए गए. और ये सब सिर्फ 10 मिनट में हो गया.

सायरन बजा और…

शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव किसी महायज्ञ से कम नहीं था. इसकी महीनों पहले से तैयारी शुरू कर दी गयी थी. 17 हजार स्वयं सेवकों ने इस यज्ञ में आहूति के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. सब कुछ पहले से तय और तैयार था. सायरन बजा और स्वयं सेवकों ने दीपक जलाना शुरू कर दिया. सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ दीपक जलाए. उसके बाद पूरी उज्जैन नगरी दीयों की रोशनी से जगमग हो गई.

ये भी पढ़ें-MP Budget 2022 : बजट सत्र में तय होगा डिप्टी स्पीकर, कमलनाथ सरकार का बदलाव रहेगा बरकरार या…

ड्रोन कैमरों की नजर

पूरा कार्यक्रम 5 ड्रोन कैमरों की निगरानी में हुआ, रामघाट पर दीप प्रज्जवलन के समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद थी. उसने ड्रोन से इसका मुआयना किया.वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रामघाट पर मौजूद थे. उनके सामने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की घोषणा की गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लिया. उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद जमकर आतिशबाजी कर इसकी खुशी मनाई गई.

शिवराज ने किया नौकायन

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ क्षिप्रा नदी में नौकायन कर दीपोत्सव का जायजा लिया. उन्होंने कहा हर साल इसी तरह महा शिवरात्रि मनाई जाएगी. उन्होंने उज्जैन के जन्मदिन की भी घोषणा कर दी. सीएम ने कहा गुड़ी पड़वा के दिन उज्जैन शहर का जन्मदिन मनेगा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी और रूस यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. भगवान भोलेनाथ महाकाल महाराज पूरे विश्व पर कृपा की वर्षा करें. सभी सुखी हों, सब निरोग रहें सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो.

अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 नवंबर को उज्जैन में घोषणा की थी कि शिवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या की तरह उज्जैन में बड़ा आयोजन किया जाएगा. ये शिव ज्योति दीप अर्पणम महोत्सव उसी का परिणाम था. अयोध्या के रिकॉर्ड को उज्जैन ने तोड़ दिया.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Madhya pradesh latest news, Ujjain mahakal mandir

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.