Unbelievable shivpuri boy burned down whole house after tussle with mother over sharab party with friends cgpg


शिवपुरी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के शिवपुरी (Shivpuri Crime News)में अपनी मां की डांट से नाराज बेटे ने घर में आग लगा दी. फतेहपुर इलाके में रहने वाला युवक घर (Son Burned Down House) पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. मां ने देखा तो घर पर शराब पीने से टोक दिया. इस बात से बेटा इतना नाजार हो गया कि उसने घर में आग लगा दी. फिर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. जब वह उसे लेने ससुराल गया तो वहां उसा विवाद हो गया. घर वापस आकर वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगा. शराब पीता देख मां ने डांट लगाई तो बेटे ने खौफनाक कदम उठाया.

युवक की मां कहना है कि मंगलवार दोपहर बेटा अपने दो दोस्तों के साथ घर पर बैठकर शराब पी रहा थे. घर पर शराब पीने से मना किया तो वह नाराज हो गया. 1 लाख रुपये और घर में हिस्सा मांगने लगा. फिर मैंने कहा, “तुम मेरे इकलौता बेटे हो. सबकुछ तेरा ही है, लेकिन वह माना नहीं. गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी.”

घर का सारा सामान जलकर खाक
महिला का कहना है कि गुस्से में बेटे ने घर में आग लगा दी. देखते ही देखते आग भयंकर रूप से फैलने लगी. फिर पूरे घर में आग फैल गई. आग देखकर आस-पास के लोग पहुंच गए. जब तक आग बुझाई गई तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया. घर की हालत देखकर मैं रोने लगी. बेटा वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें:  बच्चों की देखरेख के लिए साली को घर लाया जीजा, फिर हुआ दोनों में प्यार, खौफनाक रहा अंजाम 

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. वह पत्नी को लेने ससुराल भी गया. वहां पत्नी के घरवालों ने उसे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. उसके साथ गाली गलौच की और वहां से भगा दिया. युवक इस बात से काफी परेशान था. इसके बाद मां के साथ उसका विवाद हुआ. फिर उसने अपने ही घर में आग लगा दी.

आपके शहर से (शिवपुरी)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Mp news, Shivpuri News

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.