Russia Ukraine News: खाली दुकानें, रूसी जासूसों को ढूंढती चौकस निगाहें…कीव में कुछ यूं जंग के लिए तैयार हो रहे यूक्रेनी


कीव: रूस के हमले के सातवें दिन यूक्रेन की राजधानी कीव (Russian Army Attack in Kyiv) में जबरदस्त आपाधापी मची हुई है। हर कोई दुकानों, मॉल, सुपरस्टोर से खाने-पीने की चीजें खरीदकर (Russia Ukraine War) स्टोर करना चाहता है। लेकिन, शहर के लगभग सभी दुकानों की आलमारियां खाली पड़ी हुई हैं। उनमें एक दो सामान को छोड़कर कुछ भी नहीं बचा है। लोग 24 घंटे हवाई हमले की चेतावनी के सायरन की आवाजें सुन रहे हैं। रात में भी धमाकों और गोलियों की आवाजों में कोई कमी नहीं आ रही है। लोग घरों में सामान भरने के साथ रूस के बड़े हमले के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। उनको डर है कि रूसी सेना जल्द ही कीव में पूरी ताकत के साथ घुसने की कोशिश करेगी। इस बीच यूक्रेनी सेना ने कीव के अंदर कई चेक पॉइंट्स बनाए हैं। इन जगहों से गुजरने वाली हर एक गाड़ी और उसमें बैठे लोगों की जांच की जा रही है। यूक्रेन को आशंका है कि रूसी सेना के जासूस शहर की जानकारी जुटाने के लिए आम लोग बनकर घूम रहे हैं।

कीव की सभी दुकानों में खाने-पीने की चीजें खत्म
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कीव में प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस स्क्वायर सैंडबैग और एंटी-टैंक चेक हेजहोग के बैरिकेड्स से घिरा हुआ है। यहां से करीब 64 किमी की दूरी पर रूसी टैंक तैनात हैं। उनका काफिला लगातार शहर के नजदीक बढ़ रहा है। इन सबसे बीच लगभग 30 लाख लोगों के शहर कीव में दुकानों की रैक खाली पड़ी हुई हैं। पूरे शहर में स्पैनिश हैम, फ्रेंच चीज़, स्विस चॉकलेट और आम की काफी कमी है। दुकानों में सभी सस्ती खाने वाली चीजें लगभग खत्म हो चुकी हैं। ब्रेड और सब्जियां कहीं भी नहीं मिल रही हैं। किसी भी प्रकार का तेल उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि मीट और सॉसेज की भी कमी हो गई है।

India Russia Relations: S-400 मिसाइल सिस्टम और मिलिट्री स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई जारी रहेगी… रूस ने भारत को दिया बड़ा भरोसा
दवा की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें
यहां से कुछ कदम दूर एक फॉर्मेसी पर दर्जनों लोग लाइन लगाकर खड़े दिखे। एक दिन पहले ही कीव में बर्फ गिरी थी, जो अब पिघल रही है। जो सड़कें पहले ट्रैफिक से गुलजार रहती थीं, वहां अब सिर्फ पक्षियों की चहचहाने की आवाजें ही सुनाई देती हैं। 79 वर्षीय पूर्व फायर फाइटर लियोनिद गोंचारेंको ने बताया कि दुकान के अंदर एक आदमी पहले ही मौजूद है, दूसरा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। इस आदमी को डायबिटीज और हर्ट के लिए दवाईयों की जरूरत है, इसलिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।

Russia Ukraine War Updates: रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर वायु सेना, फिर यूक्रेन के खिलाफ क्यों नहीं कर रहा इस्तेमाल?
सड़कों पर लोगों की जांच कर रहे यूक्रेनी सैनिक
कीव में किराना की दुकानों और सुपरमार्केट के सामने लगी कतारों को छोड़कर सड़कें सूनी दिखाई दीं। लोग पास के अंडरग्राउंट मेट्रो स्टेशन में बम शेल्टर बनाकर उसी में रह रहे हैं। खाकी वर्दी और चेहरे पर नकाब पहने बंदूकधारी सैनिक मेट्रो स्टेशन में घुसने वाले हर एक लोग की जांच करते नजर आए। वहीं, सैनिकों का एक दस्ता स्टेशन के पास आने वाले कार और ट्रकों की जांच करता दिखाई दिया। गाड़ियों पर सवार लोग भी सैनिकों का सहयोग करते हुए अपने आईकार्ड और सामान दिखाए।

A soldier stands guard in front of bars and sand barriers at the Independence Square in Kyiv.

कीव की सुनसान सड़क पर तैनात जवान

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.