दिल्ली, बिहार और यूपी को जाने वाली 270 ट्रेनों को कर दिया गया है कैंसिल, सफर से पहले जरुर करें चेक
भारतीय रेलवे ने आज 270 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही सात ट्रेने रिशेडुुअल की गई हैं। अगर आप सफर करने जा रहे हैं तो एक बार लिस्ट जरुरी चेक करनी चाहिए।
भारतीय रेलवे ने आज करीब 270 ट्रेनों को को कैंसिल कर दिया है। इनमें से अधिकत्तर ट्रेनें दिल्ली, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश के इंदौरा और साउथ के कई शहरों के लिए जाती है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों कैंसिल करने के साथ ही लोगों से कहा है कि वे सफर से पहले अपने ट्रेन को आईआरसीटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
क्योंकि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि आप सफर के लिए निकले और स्टेशन पर जानकारी होती है कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है तो आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा हो सकती है। बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से 7 ट्रेनों को रिशेडुअल किया गया है। इन ट्रनों को अलग- अलग कारणों से रद्द किया गया है।
रेलवे ने बताया कि कहीं पर दोहरीकरण कार्य चल रहा है तो कहीं पर अन्य कारणों से इन ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। इस जानकारी को आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।



यहां देख सकते हैं लिस्ट में नाम
अगर आपका भी सफर करने के वाले हैं तो आप NTES ऐप या इसके वेबसाइट enquiry.indianrail पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके ओपन होते ही आपको स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा। यहां क्लिक करने पर आपके पास कैंसिल ट्रेनों, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का विकल्प दिखेगा। यहां आप अपने ट्रेन की लिस्ट चेक कर सकते हैं।