5000 रुपये तक कम हो सकती है आपके लोन की EMI! यहां जान लीजिए ट्रिक


नई दिल्ली: Home Loan Calculator: अगर आप भी होम लोन की ईएमआई से परेशान हैं तो ये खास खबर आपके लिए ही है. आज हम यहां आपके EMI का बोझ कम करने के लिए जबरदस्त ट्रिक लेकर आए हैं. पहले ज्यादातर बैंक 8-9 फीसदी पर होम लोन दे रहे थे, लेकिन अब अधिकतर बैंक करीब 7 परसेंट पर होम लोन देती हैं. इसके साथ ही कई बैंक्स होम लोन पर जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट भी दे रहे हैं.

5 हजार तक कम हो जाएगी ईएमआई

अगर आपने भी होम लोन लिया है और ईएमआई से परेशान हैं तो आज आपको ऐसा ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपकी ईएमआई लगभग 5000 तक कम हो सकती है. अगर आप अपना पुराना होम लोन किसी दूसरे बैंक में शिफ्ट करते हैं तो आपकी EMI का बोझ कम हो सकता है. लेकिन इसके लिए भी आपको पहले प्लानिंग करनी होगी.

जानिए EMI में कितना आएगा फर्क

बैंक लोन ट्रांसफर से आपकी ईएमआई पर कितना फरक आएगा इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए आपने आज से 4 साल पहले यानी 2017 में होम लोन लिया था, तब उस बैंक की होम लोन पर ब्याज दर 9.25 फीसदी थीं. अब आप होम लोन को किसी नए बैंक में शिफ्ट करके 7 फीसदी पर ले जाते हैं तो आपकी EMI में कितना फर्क पड़ेगा समझिए…

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले ध्यान दें! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा Demat Account, जानें वजह

होम लोन शिफ्ट से EMI पर फर्क

मौजूदा बैंक

साल                   2017
लोन अमाउंट       30 लाख 
ब्याज दर            9.25%  
लोन की अवधि     20 साल 
EMI                  27,476

इसके बाद, अब मान लीजिए कि 2021 में आपने अपने होम लोन को किसी नए बैंक में शिफ्ट किया. तो आपका आउटस्टैंडिंग लोन 26 लाख रुपये बचा. 

नए बैंक की ईएमआई कैलकुलेशन 

साल                   2020
लोन अमाउंट       26 लाख 
ब्याज दर             6.90%  
लोन की अवधि     16 साल 
EMI                  22,400

यानी अगर आप इस तरह से अपने होम लोन को शिफ्ट करते हैं तो हर महीने आपकी EMI लगभग 5000 रुपये कम हो जाएगी. आइए अब जानते हैं कि आपको ब्याज चुकाने में कैसे होगा फायदा?

अगर 16 साल की अवधि के दौरान नए बैंक से होम लोन पर कुल ब्याज चुकाया = 17,00,820 रुपये 
अगर 16 साल की अवधि के लिए पुराने बैंक से होम लोन पर कुल ब्याज चुकाया = 23,90,488 रुपये  
ब्याज में अनुमानित बचत = 23,90,488 – 17,00,820 = 6.89 लाख 
मतलब बाकी लोन अवधि के दौरान लोन शिफ्टिंग से आप करीब 6.9 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.