Omg drunk man fell from 50 feet got stuck on a tree after wife left him Gwalior police rescue cgpg


ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में युवक को नशा करना भारी पड़ गया. दरअसल, युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. उसके गम में पति ने शराब पीने की सोची. उसने किले की एक ऊंची दीवार पर शराब पीने की सोची, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. शराब पीने के बाद जब युवक जाने के लिए उठा, तो उसका पैर फिसल गया. उसका बैलेंस बिगड़ा और वो 50 फीट ऊपर से सीधे नीचे जा गिरा. वह नीचे एक पेड़ पर जाकर लटक गया. फिर वह तीन घंटे वहीं लटका रहा. किले की दीवार से गिरने के बाद युवक डर गया. पेड़ पर लटकने के बाद वह जोर-जोर से आवाज लगाने लगा. युवक की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पेड़ के पास पहुंचे.

फिर पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी दी गई. फिर देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से रेस्क्यू टीम रवाना की गई. रात के अंधेरे की वजह से रेस्क्यू करने में काफी मुश्किल हुई. टीम कई घंटों तक कोशिश करती रही. जहां युवक फंसा था उस पॉइंट को खोजने में ही काफी वक्त लग गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और ग्वालियर पुलिस की टीम ने युवक को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा. गिरने की वजह से वह घायल भी हो गया था. फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

नाराज होकर पत्नी गई मायके, याद में पति पी रहा था शराब

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के राजामंडी इलाके के रहने वाले युवक की पत्नी किसी वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. इस वजह से वह काफी परेशान और उदास था. फिर उसने शराब पीने का प्लान बनाया. वह शराब की बोतल लेकर एक किले पर पहुंचा और पीने लगा. कुछ देर बात वह घर जाने के लिए खड़ा हुआ, लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया. उसका पैर फिसला और वह सीधे 50 फीट नीचे गिरा और एक पेड़ पर जा अटका. हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. वह मदद के लिए आवाज लगाने लगा.

ये भी पढ़ें:  पति की सैलरी थी कम, अक्सर पैसों को लिए झगड़ा करती थी पत्नी, एक रात दोनों ने पी शराब और फिर… 

युवक की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे. फिर पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि किले से गिरकर घायल युवक को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, वह गिरा या खुद कूदा , इस पर जांच की जा रही है.

आपके शहर से (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Gwalior news, Mp news, Viral news

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.