EURO 2020 चैंपियन इटली का घर में हुआ जोरदार स्वागत, विबंलडन फाइनल हारने वाले बेरेटिनी भी हुए बस में सवार
टीम ने भी रोम की सड़कों पर खुली बस में अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया जो हजारों की संख्या में सड़कों के किनारों पर अपने चैंपियंस की एक झलक पाने के लिये घंटो से इंतजार कर रहे थे. टीम के लियोनार्डो द विन्सी हवाई अड्डे पर पहुंचने के साथ ही जश्न शुरू हो गया था. कप्तान जियोर्जियो चिलेनी ने हवा में हाथ लहराया तो कोच राबर्टो मेनसिनी ने ट्रॉफी को ऊपर उठाया.
Time for a sing-along #Azzurri #EURO2020 #VivoAzzurro pic.twitter.com/OZyytZixcw
— Italy ⭐️⭐️⭐️⭐️ (@azzurri) July 12, 2021
इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेला अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिये रविवार को वेम्बले स्टेडियम में मौजूद थे. इसके बाद वह तुरंत ही स्वदेश वापस लौटे और उन्होंने राष्ट्रपति भवन में टीम का स्वागत किया. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं (फुटबॉल) विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पेनल्टी शूटआउट के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे देखते हुए आप जीत के हकदार थे.
ℴ ℯ ℛℴℯ #EURO2020 pic.twitter.com/XQwRGFRGFr
— Roberto Mancini (@robymancio) July 12, 2021
इस पर कोच मेनसिनी ने कहा कि मैं आपका नंबर एक प्रशंसक होने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. हमने देखा कि आप कितने खुश थे और इससे हमें बहुत खुशी मिली.
This atmosphere, though #Azzurri #EURO2020 #VivoAzzurro pic.twitter.com/QpcDdkgHue
— Italy ⭐️⭐️⭐️⭐️ (@azzurri) July 12, 2021
कप्तान चिलेनी ने कहा कि यह पूरी टीम की सफलता है जिसने मुश्किल दौर में भी जज्बा बनाये रखा. माटरेला ने एक अन्य मेहमान टेनिस खिलाड़ी मैटियो बेरेटिनी की भी प्रशंसा की जो रविवार को विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गये थे. इस टेनिस स्टार ने राष्ट्रपति को एक रैकेट दिया. वह बाद में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ खुली बस में भी गये.