Russia Attack On kyiv: राजधानी कीव से थोड़ी दूरी पर है रूसी सैनिकों का काफिला, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा


| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 2, 2022, 4:16 PM

Embed

रूसी सेना का विशाल काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी कंपनी मैक्सर टेक्नालॉजी ने उपग्रह तस्वीरों के जरिए यह खुलासा किया है। यह काफिला 64 किलोमीटर लंबा बताया गया है। कीव पहले ही कई रूसी हमलों को विफल कर चुका है। इसे देखते हुए लग रहा है कि रूस ने अब इस पर कब्जे की निर्णायक तैयारी कर ली है। यह काफिला उत्तरी कीव की ओर जा रहा है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.