UPCATET 2022: यूपीकैटेट के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें जरूरी तारीखें और आवेदन करने का तरीका
यहां देखें यूपी कैटेट 2022 शेड्यूल
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को 01 से 05 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। UPCATET 2022 की परीक्षा 16 और 17 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले यानी 1 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 30 जून जारी किया जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
जानें कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले upcatetexam.org पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर Latest Update @ UPCATET में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स के जरिए लॉग इन करें।
स्टेप 4: यूपीकैटेट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट करें।
स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को रजिस्ट्रेश फीस जमा करनी होगी। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए शुल्क 1250 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1050 रुपये है।
परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी
- यूपीसीएटीईटी क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
- उम्मीदवार ने जिस कोर्स के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार पेपर पैटर्न और सिलेबस होता है। हालांकि, प्रत्येक प्रश्न पत्र में 600 अंकों के 200 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 3 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काटा जाएगा।
- परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
- रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तीन-तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस इंफॉर्मेशन बुलेटिन लिंक पर क्लिक करें और ध्यान से पढ़ें।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Top Online Courses: इन Online Courses को करेंगे तो मिलेगी फटाफट जॉब !