Putin Underground City: पुतिन ने रहस्‍यमय पहाड़ों में बनाया है ‘सीक्रेट शहर’, परमाणु बम भी बेअसर, ‘गर्लफ्रेंड’ को छिपाया ?


मास्‍को
यूक्रेन पर भीषण हमले को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दुनियाभर के निशाने पर हैं। यूक्रेन के कीव और खारकीव शहरों पर रूसी सैनिक बम बरसा रहे हैं। इस बीच रूस के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि पुतिन ने अपने परिवार को साइबेरिया में एक ‘अंडरग्राउंड शहर’ में भेज दिया है जो साइबेरिया के अल्ताई पहाड़ों में स्थित है। रूसी प्रफेसर ने यह भी दावा किया कि पुतिन एक रहस्‍यमय बीमारी से जूझ रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसा है पुतिन का सीक्रेट बंकर…..

रूस के परमाणु वैज्ञानिक वलेरी सोलोवेय ने बताया कि पुतिन का यह आलीशान हाईटेक बंकर अल्ताई के पहाड़ों में स्थित है। इस बंकर को परमाणु हमले में भी सुरक्षित बने रहने के लिए बनाया गया है। रूस के कई जासूसों और राजनयिकों को पढ़ा चुके प्रफेसर सोलोवेय कहा कि इस सप्‍ताह पुतिन के परिवार को परमाणु हमला होने के खतरे को देखते हुए एक विशेष बंकर में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्‍होंने कहा, ‘यह बंकर अल्‍टाई गणराज्‍य के पहाड़ों में स्थित है।’
Lukashenko Russia Invasion: बेलारूस के तानाशाह ने खोली ‘दोस्‍त’ पुतिन की पोल, जानें यूक्रेन के बाद रूस के निशाने पर कौन ?
‘पहाड़ों के नीचे पुतिन ने बनावाया एक पूरा शहर’
प्रफेसर वलेरी ने कहा, ‘वास्‍तव में यह एक बंकर नहीं है, बल्कि पहाड़ों के नीचे एक पूरा शहर है। इसे अत्‍याधुनिक विज्ञान और तकनीक से लैस किया गया है।’ सोलोवेय का दावा है कि उनके रूसी राष्‍ट्रपति कार्यालय के अंदर भी सूत्र हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी प्रफेसर का इशारा रूसी ऊर्जा कंपनी गजप्राम की ओर से अल्ताई रिपब्लिक के ओनगुडायस्‍काई जिले में एक दशक पहले पहाड़ों के अंदर बनाए गए आलीशान घर की ओर था। साइबेरिया का यह इलाका मंगोलिया, चीन और कजाखस्‍तान से सटा हुआ है।

putin-girlfriend

पुतिन की गर्लफेंड मानी जाती हैं अलीना

विश्‍लेषकों के मुताबिक इस जगह पर कई वेंटीलेशन प्‍वाइंट बने हैं ताकि हवा पहाड़ के अंदर बने ठिकाने में जा सके। इस जगह के लिए एक बिजली की हाई वोल्‍टेज लाइन भी बनाई गई है। यहां एक 110 किलोवाट का सबस्‍टेशन बना है जिससे एक छोटे शहर को बिजली दी जा सकती है। इस स्‍थल के निर्माण के दौरान के बड़ी संख्‍या में जर्मन सुरंग खोदने वाले उपकरण लाए गए थे। प्रफेसर ने यह नहीं बताया कि पुतिन के परिवार के किस सदस्‍य को यहां पर लाया गया है, लेकिन पहले उन्‍होंने आरोप लगाया था कि ओलंपि‍क गोल्‍ड जीतने वाली पुतिन की सीक्रेट जिमनास्‍ट गर्लफ्रेंड अलीना काबेइवा रह रही हैं।
Russia Nuclear Drills: पुतिन की धमकी का असर, रूस ने शुरू किया परमाणु अभ्‍यास, जमीन- हवा से गरजीं मिसाइलें
‘अलीना पुतिन के फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रखती हैं’
प्रफेसर ने कहा, ‘यह उनका असली परिवार है और अलीना पुतिन के फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रखती हैं।’ उन्‍होंने कहा कि पुतिन को गर्लफेंड को उस समय इस सीक्रेट बंकर में लाया गया जब पुतिन का यूक्रेन पर कब्‍जे का प्‍लान फंसता दिख रहा है। यूक्रेन पर हमले का आज सातवां दिन है और रूसी सेना अभी भी यूक्रेन के जोरदार पलटवार का सामना कर रही है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.