यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। ऐसे में राजनीति दलों में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच यूपी के चंदौली जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा के विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला। पंकज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी में सीएम योगी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बहुमत के साथ बन रही है। वहीं समाजवादी पार्टी 370 और 35 ए की तरह अब इतिहास के पन्नों में शामिल हो जाएगी।