FD Rates Hike: अब इस बैंक ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज! FD पर ब्याज दर 0.25% बढ़ाई
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाली सावधि जमाओं (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें चौथाई प्रतिशत (0.25%) तक बढ़ा दीं। केनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने आगे कहा कि एक साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक से लेकर दो साल तक अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है।
केनरा बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरें
वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। बैंक की नई ब्याज दरों का फायदा, नई एफडी कराने और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर मिलेगा। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), इंडसइंड, IDBI Bank आदि भी विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।