Russia war indian students trapped in ukraine MP police consolation to families MPSG
भोपाल. यूक्रेन (Ukraine) में छिड़े युद्ध के कारण अब भी कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं. परिवारवालों को अपने लोगों की सलामती की चिंता लगातार सता रही है. वो सरकार से बस यही गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह से उनके अपनों को यूक्रेन से वापस बुला लिया जाए. परेशानी की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने अहम पहल की है. सरकार के दूत बनकर पुलिस के जवान और अधिकारी उनके घर पहुंचकर दिलासा दे रहे हैं. वो उन्हें इस बात की जानकारी भी दे रहे हैं कि आखिरकार सरकार उनके अपनों को वापस लाने के लिए क्या कदम उठा रही है.
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवार वालों से उनके घर जाकर मुलाकात की. सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में उन्हें जानकारी दी.
अब तक का अपडेट
यूक्रेन से मध्य प्रदेश के कुल 46 छात्र/नागरिक अब तक सुरक्षित भारत लाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग फोन से उन परिवारों से संपर्क कर रहा है जिनके बच्चे या रिश्तेदार अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं. उन्हें वापिस लाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार क्या प्रयास कर रहा है इसके बारे में भी बताया. अभी भी 150 परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार यूक्रेन में हैं. पुलिस अधिकारियों ने ऐसे परिवारों से उनके घर जाकर मुलाक़ात की.
कहां कहां गए पुलिस अधिकारी ?
डिंडोरी से यूक्रेन के खारकोव शहर में फंसे स्टूडेंट सबुज विश्वास के परिवार डॉक्टर एस के विश्वास से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी गई. एस.डी.ओ.पी. डिंडोरी रवि प्रकाश और उप निरीक्षक राहुल तिवारी ने परिवार से मुलाकात उन्हें हालात के बारे में बताया. संकट की इस घड़ी में परिवार से संयम रखने और सहयोग की अपील की. गुना जिले का दूसरा छात्र कुलदीप धाकड़ बड़ा अमिलिया गांव का रहने वाला है. वह भी यूक्रेन से निकलकर हंगरी तक आ गया है. उसके परिवार से थाना प्रभारी राघोगढ़ अवनि शर्मा ने मुलाकात की. गुना जिले का छात्र अनिल धाकड़ पहरवा गांव का है. उसके परिवार से थाना प्रभारी विनोद राठौर ने चर्चा की. मलाझखण्ड थाना प्रभारी डी एस मरावी और एस आई जितेंद्र जादौन ने बालाघाट जिले के मलाजखंड से यूक्रेन गई प्रगति ठाकरे के पिता मिलाप सिंह ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें सरकार द्वारा प्रगति को सकुशल भारत लाने के बारे में जानकारी दी.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |