Nawab Malik: नो मीन्स नो, कुछ भी कर लो नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, जयंत पाटिल की बीजेपी को खरी खरी
अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां शुरू
जयंत पाटील के मुताबिक बजट सत्र के पहले विपक्ष को भी चाय पार्टी का निमंत्रण दिया जाएगा। हालांकि वे हर बार की तरह इस बार भी नहीं आएंगे। लेकिन मेरी उनसे यह मांग है कि वे इस कार्यक्रम में जरूर आएं। क्योंकि बातचीत से सभी सवालों के हल निकलते हैं। अधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की भी तैयारियां महा विकास अघाड़ी की तरफ से की जा रही हैं। पाटिल ने कहा कि आर्यन खान मामले पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले नवाब मलिक को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे को फंसाया गया है।
पवार ने बुलाई बैठक
एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पार्टी कोटे से सरकार में शामिल मंत्रियों की समीक्षा बैठक बुलाई है। जिसमें अधिवेशन में होने वाले कामकाज के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। वहीं शाम के समय महाविकास अघाड़ी के नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है। जिसमें बजट सत्र पर महा महाविकास अघाड़ी के सभी नेताओं से चर्चा की जाएगी।
एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल