delhi crime samachar: जिम में फिल्मी गाने बजाने पर हुआ मामूली झगड़ा हुआ खून-खराबे में तब्दील, पहाड़गंज में सरेआम सड़क पर चले चाकू – argument over movie songs turned into bloodshed in paharganj gym one died many injured in stabbing


विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज में जिम में गाना बजाने पर दो लड़कों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद में दोनों के परिवार कूद गए और नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। करीब आधा दर्जन लोग चाकू से जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

शादी के लिए दबाव बना रही थी महिला, लिव-इन पार्टनर ने की गला घोंटने की कोशिश, असफल रहने पर चाकू से गोदा
जानकारी के मुताबिक, मनोज परिवार के साथ मोतिया खान में रहते थे। फैमिली में बेटा मयंक (24), एक बेटी, पत्नी और छोटा भाई विक्की समेत कई सदस्य हैं। मयंक आरके आश्रम के पास तिलक गली में जिम जाते हैं। सोमवार को मयंक का जिम में हिमांशु (21) से गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया। मयंक ने हिमांशु को चांटा मार दिया और जिम से भी बाहर निकाल दिया। सूत्रों के मुताबिक, मयंक मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे बाहर निकला तो हिमांशु के परिजनों को पता लग गया। आरोप है कि हिमांशु के चाचा मंजीत सिंह उर्फ बबला और पिता जोगिंदर उर्फ जग्गू समेत कई आरोपी मयंक को पीटने लगे।

10 साल पुराने ठगी के मामले की जांच में शामिल होने थाने आया था आरोपी, अचानक हो गई मौत
मयंक ने भी परिजनों को खबर दे दी। उसके पिता मनोज, चाचा विक्की समेत कई पहुंचे। आरोप है कि आते ही विक्की ने चाकू से जोगिंदर के परिवार पर हमला कर दिया। दूसरी ओर, बबला भी चाकू निकाल वार करने लगा। दोनों ओर से हुई चाकूबाजी में मनोज, विक्की, जोगिंदर, बबला, हिमांशु और मयंक जख्मी हो गए। विक्की, जोगिंदर और मनोज को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मनोज की मौत हो गई। विक्की और जोगिंदर का इलाज जारी है। हमले के बाद मयंक, हिमांशु, बबला, सौरभ और राहुल फरार हैं। दोनों ओर से ही लोग जख्मी हैं, लिहाजा पुलिस क्रॉस केस दर्ज कर सकती है।

Delhi Crime: राजेंद्र नगर में बहू ने 70 साल की सास को पीटा, सिर पर किया हीटर से वार
मृतक पर चाकू से किए 27 वार
सड़क पर दोनों गुट एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते रहे। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की भी। सूत्रों का कहना था कि आरोपियों ने मनोज के शरीर पर चाकू से करीब 27 वार किए। वह अचेत हो गए थे। मनोज के साले विनोद ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट ने खुद को जख्मी कर क्रॉस केस दर्ज कराने की बात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों फैमिली के ‌खिलाफ कई केस दर्ज हैं। मनोज के भाई विक्की के खिलाफ चार केस हैं। बबला के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य मामले हैं। मयंक पर भी मारपीट का एक केस है। जोगिंदर का प्रॉपर्टी के अलावा होटल का बिजनेस है। पहाड़गंज में कई होटल बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.