केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों का स्वागत किया. रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच छिड़ी जंग की वजह से यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय फंस गए हैं. वहीं, स्मृति ईरानी ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बोलते हुए छात्रों का स्वागत किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि केंद्रीय मंत्री मलयालम, बंगाली, गुजराती और मराठी में बोलते हुए छात्रों का स्वागत कर रही हैं.