Kailash Vijayvargiya sent a letter to CM Shivraj Singh Chouhan Pradeep Mishra Shiv Mahapuran and Rudraksh Festival Controversy over cancellation mpsg
इंदौर. सीहोर (Sehore) में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव (Shiva Mahapuran and Rudraksh Festival) स्थगित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने इस पर एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सीहोर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम को लिखा- आदरणीय 28 फरवरी 2022 को सीहोर में जो कुछ हुआ उसे देख और सुन कर अत्यंत पीड़ा और वेदना पहुंची. सीहोर जिला प्रशासन की अकर्मण्यता से मेरे जैसे कई सनातनियों को आघात पहुंचा है. 17 वर्षों से आप इस प्रान्त के मुखिया हैं. आखिर ऐसी कौन सी विपदा आ गई थी कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें भारी मन से कथा को समाप्त करना पड़ा. भोपाल में इज्तिमा का आयोजन होता है, लाखों लोग शामिल होते हैं. कई मंत्रियों को भी जाम में फंसना पड़ता है. लेकिन ऐसा कभी सुनाई नहीं दिया कि इज्तिमा को रोक दिया गया हो.
क्या प्रशासन इतना नकारा है!
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे लिखा क्या सीहोर का प्रशासन इतना नकारा था कि इस आयोजन की सूचना होने के बावजूद व्यवस्था जुटाई नहीं जा सकी. क्या जिम्मेदार अधिकारी इतने अदूरदर्शी थे कि वो भांप नहीं सके कि 11 लाख रुद्राक्ष का अनुष्ठान है तो श्रद्धालुओं की आवाजाही भी रहेगी. क्या सीहोर के प्रशासनिक अमले की इतनी हिम्मत है कि वो इतना बड़ा निर्णय कर ले. शिवराज जी ऐसे अनगिनत सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं. ये आपकी ही दूरदर्शिता थी कि अल्प समय में कुंडलपुर में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव इस सदी का अभूतपूर्व आयोजन रहा. आपके ही कार्यकाल में सिंहस्थ जैसा भव्य और दिव्य आयोजन हुआ. शिवराज जी सीहोर के अकर्मण्य प्रशासन के कारण आपकी छवि पर भी असर पड़ रहा है. आपको यह सब अवगत कराने में भी कष्ट और पीड़ा हो रही है. सीहोर का प्रशासन इस तरह से निकृष्ठ साबित होगा ये कल्पना से परे है.
मेरा आपसे यही आग्रह है..
कैलाश विजयवर्गीय आगे लिखते हैं कि मेरा आपसे यही आग्रह है कि मेरे और आप जैसे सनातनी तो शिव के अनुगामी हैं. भगवान शिव ने जैसे विषपान किया वैसे हम भी कर लेंगे. किंतु शिवरात्रि के महापर्व पर देश भर से आए शिव भक्तों की क्या गलती थी. गलती तो शुद्ध रूप से सीहोर प्रशासन की है. सीहोर प्रशासन को जाकर श्री प्रदीप मिश्रा जी से माफी मांगना चाहिए और कथा पुनः प्रारंभ होना चाहिए. मेरी दृष्टि में शिवराज के राज में प्रशासन की गलती की सजा शिवभक्त क्यों भुगतें. मुझे विश्वास है आप प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और कथा पुनः प्रारंभ हो ऐसा प्रयास कराएंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बनाई 5 नेताओं की समिति
कैलाश विजयवर्गीय के अपनी ही सरकार को घेरने के पत्र के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सीएम को घेरने की कोशिश की. इसके साथ ही पांच नेताओं की जांच कमेटी भी बना दी, जो सीहोर में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करेगी. इसमें पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, बलबीर सिंह तोमर, रमेश सक्सेना, शैलेंद्र पटेल और अवनीश भार्गव शामिल हैं. वे पंडित प्रदीप मिश्रा से चर्चा कर रुद्राक्ष महोत्सव निरस्त करने फीडबैक लेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन की व्यवस्था पर भी फीडबैक लेंगे और अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेंगे. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या, शिवराज जी की सरकार, शिवराज जी का क्षेत्र और शिव ज्ञान की गंगा बहाने वाला शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव का 7 दिन का महाआयोजन दबाव डालकर पहले दिन ही स्थगित करा दिया गया. क्योंकि प्रशासन लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभालने में असफल साबित…? एक कथावाचक को आंखो में आंसू भरकर व्यासपीठ से इस सच्चाई को श्रद्धालुओं को बताना पड़े तो इससे शर्मनाक प्रदेश के लिये कुछ और हो नहीं हो सकता है. जो ख़ुद को धर्मप्रेमी बताते है यह है उनकी सरकार की हक़ीक़त. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाराज़ हैं. प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ.
ये था मामला
भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर के पास चितावलिया गांव में 1 मार्च महाशिवरात्रि से पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से सात दिन का शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव होने वाला था. इसके पहले 28 फरवरी को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण राज्य के इस बेहद अहम मार्ग पर करीब 40 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लोग देर रात तक जाम में फंसे रहे. इसी बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक अंदाज में लोगों के बीच ये घोषणा की कि कुछ दबाव के चलते उन्हें कथा स्थगित करनी पड़ रही है. लोग अपने घर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही कथा सुनें. इस जाम में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी घंटों फंसे रहे. उन्हें अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल करने पड़े. उसमें पितृ पर्वत पर आयोजित कार्यक्रम भी शामिल था.
आपके शहर से (इंदौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Indore news live, Kailash vijayvargiya