Indian Students In Ukraine Update : रोमानिया के रास्ते चार दिन में पहुंचे यहां… यूक्रेन से लौटी लड़कियों ने बयां किया भारतीयों का हाल


इंदौर : युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित अपने वतन लौटने की खुशी क्या होती है, यह आगर मालवा की आशी शर्मा और उज्जैन की शीतल गुप्ता के चेहरे की खुशी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल, आगर मालवा की आशी शर्मा और उज्जैन की शीतल गुप्ता यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। युद्ध के बीच दोनों वहां फंस गई थी। दोनों छात्राएं यूक्रेन की बॉर्डर पार करते हुए रोमानिया के बुखारेस्ट में पहुंचे थे, जहां से इंडियन एयरलाइंस के विमान से इन्हें दिल्ली लाया गया। दिल्ली से दोनों इंदौर पहुंची हैं।

MP News : साली से दिल्लगी, अहमदाबाद में प्लानिंग… रेलवे स्टेशन पर लेने आए साढ़ू को किया खत्म

आशी शर्मा के अनुसार यूक्रेन के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। भारतीय दूतावास में अधिकारियों की कमी के कारण भारतीय छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन से रोमानिया पहुंचने तक के दर्द भरे सफर को आशी और शीतल ने अपने शब्दों में बयां किया है। आशी ने कहा कि वहां के लिए ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट शुरू हो। बॉर्डर क्रॉस करने में काफी दिक्कत हो रही है।

हसीनाओं की मीठी आवाज सुन देखने लगते थे सपने… 11 राज्यों के 1000 कुंवारे लड़के फंसे, गंवा दिए लाखों

शीतल गुप्ता ने कहा कि हमें यूक्रेन से यहां पहुंचने के लिए चार दिन लगे हैं। ज्यादा वक्त बॉर्डर क्रॉस करने में लगा है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर अभी बम नहीं गिर रहे हैं। अभी बहुत छात्र फंसे हुए हैं। वहीं, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा कि इनके परिजनों ने हमसे संपर्क किया था। इसके बाद हमने सकुशल वापसी के प्रयासी किए। अब ये लोग यहां लौट आए हैं। #IndianStudentsInUkraine #IndianStudentsUkraineUpdate #RomaniaBorderSituation

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.