बीजेपी के पूर्व सांसद के घर से चार लोगों का अपहरण, घटना की फुटेज ट्वीट कर रेड्डी ने लगाई गुहार
दिल्ली पुलिस को संबंधित घटना में एक शिकायत मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि पूर्व सांसद रेड्डी के मध्य दिल्ली के फ्लैट में रह रहे चार लोगों को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। इनमें से तीन पूर्व सांसद के मेहमान थे और एक उनका निजी ड्राइवर तिलक थापा था।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी के तीन मेहमानों और उनके ड्राइवर को मध्य दिल्ली से अगवा कर लिया गया है। जितेंद्र रेड्डी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि मेहमान और ड्राइवर नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में सांसद के फ्लैट पर ठहरे हुए थे।
भाजपा के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी (A. P. Jithender Reddy) ने आरोप लगाया है कि उनके ड्राइवर समेत तीन मेहमानों का अपहरण कर लिया गया है। पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, “दिल्ली में मेरे आवास पर चौंकाने वाली घटना! मेरे निजी ड्राइवर श्री थापा और सामाजिक कार्यकर्ता श्री रवि मन्नूर का कल रात अपहरण कर लिया गया।”
पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और जल्दी ही कार्रवाई व समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों को कार में सवार चार लोगों को धक्का देकर भागते हुए दिखाया गया है। पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी का दावा है कि यह अपहरण की घटना का सीसीटीवी फुटेज है।
वहीं, मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि इस घटना के संबंध में उन्हें एक शिकायत मिली है। इसमें कहा गया कि नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में सांसद रेड्डी के फ्लैट पर ठहरे चार लोगों को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया गया है। इनमें से तीन लोग पूर्व सांसद के मेहमान और एक उनका ड्राइवर तिलक थापा बताया जा रहा है।
मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें पूर्व सांसद की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित घटना में साउथ एवेन्यू थाने में प्राप्त शिकायत में पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी के तीन करीबी लोगों और उनके निजी ड्राइवर के अपहरण की बात सामने आई है।
अधिकारी ने कहा कि, शिकायत पर अमल करते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच की जा रही है।