Shocking jija sali love story murder husband over illicit relationship rewa police disclose jaw dropping details cgpg
रीवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के रीवा (Rewa Crime News) जिले की पनवार थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए हत्या (Murder) के एक मामले का खुलासा कर दिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि साली से अवैध संबंधों के चलते साडू भाई ने साली के पति को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं मृतक की पत्नी ने खुद बहन के पति के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस की मानें तो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच थानों की पुलिस बल ने एकजुट होकर कार्य किया है.
रीवा के पनवार थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल, 2 दिन पहले अहमदाबाद से लौटे अपने साढू भाई को लेने एक युवक डभौरा रेलवे स्टेशन गया था, जहां से लौटते वक्त उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके साडू भाई ने मामले की जानकारी पनवार थाना पुलिस को दी. तब मौके पर पहुंची पनवार थाना पुलिस ने जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे अब पुलिस पूछताछ की जा रही है.
साली का जीजा के साथ था अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले हुई हत्या की घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का साडू भाई ही है, जिसने अवैध संबंधों तथा संपत्ति की लालच में आकर साली के पति को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में मृतक की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया और पत्नी ने खुद ही अपने जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस की मानें तो आरोपी के पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जिसकी वजह से अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए उसने साली का सहयोग लिया.
ये भी पढ़ें: 10 साल के बच्चे में मुंह में 50 दांत! हजारों में एक मामला, डॉक्टर भी रह गए हैरान
इस बीच दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा और अवैध संबंधों को बनाए रखने के लिए बीच में रोड़ा बन रहे साली के पति को आरोपी ने अपने भाइयों संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के द्वारा पहले से ही हत्या की साजिश रची गई थी, जिसके कारण अहमदाबाद से लौटते वक्त उसने रेलवे स्टेशन में अपने साली के पति को बुलाया था. इसके बाद घर जाते समय रास्ते में पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
आपके शहर से (रीवा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brother-in-law murder, Brother-in-law Wife, Brutal Murder, Crime in MP, Mp news, Rewa News