यूक्रेन से लौटे छात्रों से स्मृति ईरानी ने की क्षेत्रीय भाषा में बात, लोगों ने दी राजनीति न करने की सलाह
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के वापस लौटने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात के छात्रों से उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में बात की और उनके स्वदेश आने पर स्वागत किया। बता दें कि इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसको लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सामने आये वीडियो में स्मृति ईरानी कहती दिख रही है, “घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके परिवार के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है। फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें।”
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया: स्मृति ईरानी के क्षेत्रीय भाषा में बोलने पर एक ट्विटर यूजर(@Ch_Upendra) ने लिखा, “क्रेडिट लेते रहो, हर परिस्थिति में राजनीति होनी ही चाहिए।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “हे भगवान्! छात्रों को ये सब भी सहना पड़ रहा है।” दर्शनी(@darshhnii2) ने लिखा, “भगवान के लिए उन्हें उनके परिवार से मिलने जाने दो। राजनीति नहीं होनी चाहिए।”
वहीं इस वीडियो पर रोहित पांडेय(@mniROHIT) नाम के एक यूजर ने लिखा, “इतनी घटिया राजनीति कांग्रेस भी नहीं करती थी जितनी मोदी सरकार करती है। क्रेडिट लेने की हमेशा होड़ मची रहती है।”
छात्रा ने कहा- भारत आकर खुश हैं: बता दें कि इन प्रतिक्रियाओं से अलग यूक्रेन से लौटी एक भारतीय छात्रा ने कहा, “भारत वापस आकर हम बहुत खुश हैं। हम 25 तारीख को निकले थे और आज पहुंचे हैं। अभी भी वहां पर बहुत सारे बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें भी सरकार जल्दी निकाल ले।” गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात से भारतीयों की वापसी के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना के विमानों ने बुधवार को उड़ान भरी है।
एक भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना के तीन और विमान आज पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जाने वाली है। ऑपरेशन गंगा के तहत सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए आज सुबह 4 बजे उड़ान भरी थी।
वहीं बुधवार को यूक्रेन से एक स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे वहां पढ़ने गए थे और ये सरकार का मिशन है कि उन्हें सुरक्षित घर वापस लाएं और उनके परिवार से मिलवाएं। अपने बच्चों की घर वापसी पर उनका स्वागत करके मुझे संतोष हो रहा है, जब तक हमारे सब छात्र वापस नहीं आ जाते तब तक ये मिशन चलता रहेगा।”
The post यूक्रेन से लौटे छात्रों के बीच जाकर उनकी भाषा में बात करने लगीं स्मृति ईरानी, लोगों ने दी राजनीति न करने की सलाह appeared first on Jansatta.