Anupama Spoiler Alert: अनुज को शादी के लिए प्रपोज करेगी अनुपमा, प्रेमकहानी के बीच होगी राखी दवे की एंट्री
नई दिल्ली: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बिलख-बिलखकर रोएगी और अनुज को सॉरी बोलेगी और तभी अनुज वहां आ जाएगा. अनुज अनुपमा को शांत करवाने की कोशिश करेगा. जीके बापूजी से पूछेंगे कि अनुपमा ने अनुज से अपने दिल की बात क्यों नहीं की. दूसरी तरफ वनराज किंजल की सेहत का ध्यान रखने की कोशिश करेगा और वनराज को ख्याल रखता देख बापूजी समझ जाएंगे कि अनुपमा ने अपने दिल की बात क्यों नहीं बोली.
बापूजी समझेंगे अनुपमा की बात
बापूजी कहेंगे कि हमारे देश में दादा-दादी को किसी ने प्रेम करते हुए, फेरे लेते हुए और अपनी जिंदगी जीते हुए नहीं देखा और इसलिए अनुपमा ने अपनी शादी की बात नहीं की. अनुपमा को बुरा लगेगा कि वो अनुज के सवाल का जवाब नहीं दे पाई. अनुपमा बताएगी कि जैसे ही उसने किंजल की प्रेग्नेंसी की खबर सुनी तो वो एक पल के लिए सब भूल गई थी. अनुपमा कहेगी कि जब उसने कहा कि वो दादी बनने वाली है तो वो दूसरे पल कैसे कह देती कि वो किसी की पत्नी बनना चाहती है.
अनुज से दिल की बात कहेगी अनुपमा
अनुज कहेगा कि वो समझ नहीं पा रहा है कि वो कैसा महसूस कर रही है, क्योंकि उनसे आजतक शादी के बाद वाले रिश्ते को जीया ही नहीं. अनुपमा कह देगी कि वो अनुज से शादी करना चाहती है और अनुपमा के मुंह से यह बात सुनकर वो खुशी के मारे फूला नहीं समाता. अनुज खुशी के मारे रो पड़ेगा और कहेगा कि उसे पता था कि वो शादी की बात घरवालों से कहना चाहती है.
अनुपमा करेगी शादी के लिए प्रपोज
अनुज कहेगा कि उससे अब और इंतजार नहीं हो रहा और इस अनुपमा भी कह देगी कि उससे भी अब इंतजार नहीं किया जा रहा. अनुपमा अनुज को हां कर देगी. अनुपमा कहेगी कि वो अनुज को मिस्टर अनुज अनुपमा जोशी बनाना चाहती है. अनुज कहेगा कि वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा. अनुपमा कहेगी कि वो अपनी बाकी की जिंदगी अनुज की अनुपमा बनकर बिताना चाहती है.
राखी दवे की होगी एंट्री
अनुपमा अनुज के गले लग जाएगी और अनुज राहत की सांस लेगा.आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के जन्मदिन जश्न अभी भी चलता रहेगा और इस बीच गाजे-बाजे के साथ राखी दवे की एंट्री होगी. राखी दवे को सामने देख हर कोई दंग रह जाएगा.
यह भी पढ़ें- सलमान खान का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लगे चिल्लाने
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें