Biden On Putin: पुतिन अलग-थलग पड़ चुके हैं, हमें यूक्रेन युद्ध में नहीं उलझना, नहीं भेजेंगे सेना… बोले बाइडन
‘लंबे समय तक चुकानी होगी कीमत’
बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा अपनी सामूहिक शक्ति से करेंगे। यूक्रेनी पूरे साहस के साथ लड़ रहे हैं। पुतिन भले यह युद्ध जीत जाएं लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। अमेरिकी न्याय विभाग रूस के अपराधों के खिलाफ एक टास्क फोर्स का गठन कर रहा है। हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलसकर आपकी की याच, आपके लक्जरी अपार्टमेंट और आपके प्राइवेट जेट को जब्त करेंगे।
इतिहास रूस को ‘कमजोर’ लिखेगा
बाइडन ने कहा कि जब इस युग का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें यूक्रेन पर पुतिन का युद्ध रूस को कमजोर और पूरी दुनिया को मजबूत कर चुका होगा। बाइडन ने संबोधन की शुरुआत में कहा कोविड ने हमें दो साल के लिए अलग कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर हम साथ हैं। उन्होंने बताया कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल 65 लाख रोजगार पैदा किए। इतिहास में पहली बार एक साल में इतने रोजगार पैदा हुए हैं।