Shahid Kapoor की बहन सना रचाने जा रही हैं शादी, पापा पंकज कपूर ने कही ये बात
बॉम्बे टाइम्स ने फैमिली मेंबर्स से इस बारे में जानना चाहा तो उनके पापा पंकज कपूर ने इसे कन्फर्म किया। पंकज कपूर ने जब फोन उठाया तो पीछे काफी तेज म्यूजिक बज रहा था। ऐसा लग रहा था कि परिवार इस वक्त जश्न के माहौल में डूबा हो।
पीछे आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ बज रहा था, जो सेलिब्रेशन की ओर इशारा कर रहा था। फाइनली पंकज कपूर कमरे से बाहर निकलकर बात की और कहा, ‘मैं इस बारे में ज्यादा कुछ बातचीत नहीं कर सकता, लेकिन हां मेरी बेटी की शादी है बस इतना ही।’
बताया जाता है कि कपूर और पाहवा फैमिली फ्रेंड्स हैं। सना और मयंक लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई भी हुई थी।